हरियाणा के यमुनानगर में भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक फ्यूमिगेशन टनल/ सैनिटाइजेशन रूम का निर्माण किया है। वर्कशॉप में आने वाले सभी लोगों को पहले सेनिटाइज किया जाता है तभी अंदर जाने दिया जाता है।

गौरतलब है कि दुनिया के लिए मुसीबत बने कोरोना ने भारत में भी कहर मचाया हुआ है। राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन, दिलशाद गार्डन और कैंसर अस्पताल के अलावा पंजाबी बाग स्थित महाराज अग्रसेन अस्पताल भी कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुका है। अस्पताल में पिछले तीन दिनों में एक डॉक्टर समेत कुल पांच स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

इतना ही नहीं अस्पताल में कोरोना वायरस मरीज की मौत भी हो गई है। इसके अलावा एक अन्य कोरोना वायरस मरीज को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस तरह महाराजा अग्रसेन अस्पताल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 7 मामले सामने आ चुके हैं। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर दीपक सिंगला ने बताया कि उनके अस्पताल में एक डॉक्टर एक हाउसकीपिंग स्टाफ एवं तीन नर्स कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

दुनियाभर में अब तक तकरीबन 70 हजार की मौत

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तकरीबन 70 हजार लोगों की जान ले ली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक दुनियाभर में 69,419 लोगों की मौत वायरस के चलते हुई है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं।