फंस सकती है 50 हजार यात्रियों की यात्रा, 20 दिन निरस्त रहेगी हमसफर!

दशहरा के समय गोरखपुर से दिल्ली और दिल्ली से गोरखपुर आने वाले 50 हजार यात्रियों पर यात्रा का संकट मंडरा रहा है। दरअसल दिल्ली जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। हालांकि पूर्वोत्तर रेलवे अभी प्रयास कर रहा है कि इसका निरस्तीकरण न हो बल्कि इसे तीन अन्य ट्रेनों की तरह डायवर्ट कर दिया जाए।

अगर बात नहीं बनी तो इस ट्रेन के यात्रियों को वर्तमान में चल रही वैकल्पिक ट्रेनों की ओर रुख करना होगा। ऐसी स्थिति में उनके सामने काफी दिक्कतें आएंगी। क्योंकि त्योहारी सीजन के चलते किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है। दरअसल हमसफर एक्सप्रेस का यह निरस्तीकरण एनसीआर के टुंडला में हो रहे नॉन इंटरलाकिंग के कारण हुआ है। एनसीआर ने जब हमसफर एक्सप्रेस को निरस्त किया तो एनई रेलवे ने निरस्त न कर उसे डायवर्ट कर चलाने का अनुरोध किया था लेकिन नॉन इंटरलॉकिंग के महत्वपूर्ण काम का हवाला देकर अंतत: ट्रेन निरस्त कर दी गई। इस पर रेलवे बोर्ड ने भी अपनी सहमति जता दी है।

दो दिन में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
अगर एनसीआर और बोर्ड ने एनईआर की बात नहीं मानी तो दो से तीन दिन के अंदर ट्रेन के निरस्त होने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। पूरी तरह से वातानुकूलित हमसफर एक्सप्रेस से गोरखपुर से आनन्द विहार तक और आनन्द विहार से गोरखपुर तक रोजाना 2560 यात्री आना-जाना करते हैं। ऐसे में इस ट्रेन के 20 दिन निरस्त रहने पर करीब 50 हजार यात्रियों को काफी असुविधा होगी।

दशहरे के समय निरस्त हो गई ट्रेन
हैरान करने वाली बात तो यह है हमसफर एक्सप्रेस उस वक्त निरस्त हुई जब त्योहारी सीजन शुरू हो चुके हैं। त्योहारों में लोगों को घर आना-जाना होता है। ऐसे में रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिन यात्रियों ने 30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक हमसफर एक्सप्रेस में टिकट बुक करा लिया है उन्हें पूरा किराया वापस किया जाएगा।

30 सितम्बर से 19 अक्तूबर तक निरस्तीकरण

  • 12595 गोरखपुर-आनन्दविहार (हमसफर)
  • 12596 आनन्द विहार-गोरखपुर (हमसफर)
  • 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार वाया बढ़नी (हमसफर)
  • 12572 आनन्द विहार-गोरखपुर वाया बढ़नी (हमसफर)

टुंडला में इंटरलॉकिंग के लिए कुछ ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं और हमसफर को 20 दिन के लिए निरस्त किया गया है। - अनिल कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक