कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भी पहल जारी है। वाराणसी से इंदौर के बीच चलाई जा रही महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दी गई है। इंदौर की ओर से एक अप्रैल तक ट्रेन रद रहेगी। महाकाल एक्सप्रेस अलग अलग दिनों में दो रूटों से चलती है।

बताया जाता है कि कोरोना के बढ़ने के साथ ही ट्रेन में यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आ गई थी। अब महाकाल मंदिर में भी कुछ प्रतिबंध लगाये जाने और पर्यटन क्षेत्रों पर जाने से पाबंदी के बाद यात्रियों की संख्या बहुत कम थी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ और इलाहाबाद दोनों रूट की ट्रेनें रद की गई हैं। बताया कि जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उनके टिकट का पूरा पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा। पिछले महीने 16 फरवरी को पीएम मोदी ने देश की तीसरी निजी ट्रेन को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

वहीं, वाराणसी के प्रमुख स्टेशन कैंट पर अफसरों के निर्देश पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। हर छह घंटे पर टेबल से लेकर कूड़ेदान और रेलिंग की सफई की गई। जनरल और स्लीपर वेटिंग एरिया को फ्यूमगेट किया गया। केमिकल स्प्रे, सोडियम हाइपोक्लोराइड के जरिये एफओबी की रेलिंग, सीढ़ियों की रेलिंग, एस्केलेटर की रेलिंग, खिड़की और दरवाजों के हैंडल से लेकर अन्य इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं की सफाई कराई गई।