कालीकट से 1158 मजदूर लेकर श्रमिक स्पेशल पहुंची धनबाद

केरल के कालीकट से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर 12 बजे धनबाद पहुंची। ट्रेन पर 1158 मजदूर और उनके परिजन सवार थे। धनबाद स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को बाहर निकाला गया। झारखंड के सभी जिलों के मजूदरों को लेकर शनिवार की शाम साढ़े छह बजे यह ट्रेन केरल के कालीकट से रवाना हुई थी।

धनबाद पहुंचे मजदूरों ने बताया कि 860 रुपए किराया देकर वे लोग ट्रेन पर सवार हुए थे। सफर के लिए मजदूरों को अनारक्षित टिकट की तरह कंप्यूटराइज्ड पेपर टिकट मुहैया कराया गया था। सफर के दौरान उन्हें रास्ते में खाना दिया गया। साथ ही ट्रेन के धनबाद पहुंचते ही आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों को खाने का पैकेट और पानी की बोतल दी गई। जिला प्रशासन ने गुलाब का फूल देकर मजदूरों का स्वागत किया।

धनबाद स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन मजदूरों को बारी-बारी से बाहर निकाला गया। स्टेशन के बाहर लगी बसों से मजदूरों को गोल्फ ग्राउंड भेजा गया। वहां अलग-अलग जिलों का समूह बनाकर इन्हें बसों से उनके घर भेजा गया। स्पेशल ट्रेन विजयवाड़ा-टीटागढ़ होते हुए 41 घंटे 30 मिनट कर सफर तय कर धनबाद पहुंची। लंबी यात्रा के कारण मजदूरों के चेहरे पर थकान तो थी लेकिन लॉकडाउन में घर पहुंचने की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।

-----------------

-----------------

एक बोगी में अधिकतम 62 यात्री थे सवार

कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे ने बोगी के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सीटों की व्यवस्था की थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन की दो स्लीपर बोगियों में 62-62 यात्री सवार थे। बाकी स्लीपर बोगियों में 54-54, जनरल बोगियों में 36-36 और एसएलआर बोगियों में 16-16 यात्री सवार थे। 24 बोगियों में बैठकर यात्रियों ने धनबाद तक की यात्रा पूरी की। रास्ते में यात्रियों को सुबह-शाम खाने का पैकेट और पानी की बोतल मुफ्त में दी गई।

------------------

रांची के 17 यात्रियों की छूट गई ट्रेन

स्पेशल ट्रेन से 1175 यात्रियों को धनबाद आना था। लेकिन रांची के रातू पार्क व आसपास रहनेवाले 17 मजदूरों को ट्रेन सूचना के अभाव में छूट गई। रांची के मजदूर केरल में अनारस की खेती करने के काम में लगे हैं। मजदूर शिव कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में बताया कि उन्हें भी अपने घर लौटना था, लेकिन समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण वह नहीं आ पाया। उनके साथ 17 लोग कालीकट में फंसे हैं।

-------------------

स्टेशन पर ही तय किया गया किसे कहां भेजना है

ट्रेन के रुकते ही सबसे पहले प्रथम कोच से श्रमिकों को बाहर उतारा गया। एक-एक श्रमिक का नाम, मोबाइल नंबर और पता नोट किया गया। कोचवार नाम और पते के आधार पर तय किया गया कि कौन मजदूर किस जिले के हैं। इसके बाद गोल्फ ग्राउंड में उनके लिए संख्या के आधार पर बस का इंतजाम किया गया।

--------------------

वायरलेस से होते रहा संचालन

स्टेशन पर डीसी अमित कुमार और एसएसपी अखिलेश बी वारियर स्वयं मजदूरों को घर भेजने की निगरानी में जुटे थे। एसएसपी वायरलेस से अपनी टीम के साथ समन्वय स्थापित करते रहे। श्रमिकों के ट्रेन से उतरने से लेकर रिंग बस में बैठाने तक की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग डीसी और एसएसपी कर रहे थे। डीसी ने बताया कि श्रमिकों को बस से उनके प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय से इंसीडेंट कमांडर उन्हें छोटे वाहन से उनके गांव पहुंचाएंगे। एसएसपी ने बताया कि केरल से आनेवाले श्रमिकों को पूरी सुरक्षा के साथ उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

-------------------

सबने टीम भावना का दिया परिचय

मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे और स्वास्थ्य विभाग ने टीम भावना का परिचय दिया। अलग-अलग टीमों की निगरानी के लिए डीडीसी बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी आर रामकुमार, सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय, आरपीएफ के सीनियर कामंडेंट हेमंत कुमार, एसी संदीप कुमार दोराईबुरू, श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी अनिल कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार, डीएसपी सरिता मुर्मू, स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह व अन्य पदाधिकारी सक्रिय रहे।

-------------------

इन्होंने भी निभाई सक्रिय भूमिका

रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए दो टीम बनाई गई थी। सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ एसएम जफरुल्लाह, डॉ ऋतु राज, डॉ विजेंद्र, डॉ अजय नारायण सिंह, डॉ अमिताभ त्रिगुनायक, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव के अलावा असिस्टेंट सीनियर कमांडेंट प्रेमदीप संजय, इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, सीआइटी विकास कुमार व टिकट चेकिंग स्टाफ एसएन झा, गौरव पांडेय, आरके सिंह, रवि मेहता, अमित कुमार, नवीन कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।