संतकबीरनगर के पूर्वोत्तर रेलवे के मगहर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित आमी नदी पुल के निकट रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मगहर स्टेशन अधीक्षक दिवाकर ने बताया मऊ जनपद के मूल निवासी शंकर दयाल मिश्रा एनईआर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद पर तैनात थे। जिनका कार्य क्षेत्र गोरखपुर से चुरेब स्टेशन तक है। जो सोमवार को मगहर स्टेशन से पूरब आमी नदी पुल के निकट डाउन ट्रैक पर मजदूरों के साथ काम करा रहे थे। इसी दौरान हिसार से गोरखपुर जा रही डाउन गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिसके कारण उनका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना उन्हें मेमो को जरिये मिली।

घटना की सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ ही खलीलाबाद आरपीएफ चौकी प्रभारी श्यामराज एवं जीआरपी प्रभारी कमलेश यादव को दी गई। घटना की सूचना पर एनई रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त डा. श्रेयांश चिचवाड़े, आरपीएफ निरीक्षक बस्ती नरेन्द्र यादव, एईएन वीपी सिंह, एसएसईपी वे मजहर हुसैन साथ ही नरमू के मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह, संयुक्त मंत्री ओमकार सिंह, रेल विद्युत इंजीनियरिंग विभाग के संजय मालवीय आदि लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।