15 से लॉकडाउन समाप्त होने की अटकलों के बीच ट्रेन और विमान सेवा शुरू होने पर भी चर्चा शुरू हो गई है। ट्रेन और विमान के टिकट ऑनलाइन बिक रहे हैं। दोनो सेवा शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दोनों का संचालन शुरू होने पर अभी असमंजस है।

ऑनलाइन टिकट बिक्री के बावजूद रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। इसे लेकर जोन के अफसर भी मौन हैं। पूछने पर अफसर सिर्फ इतना कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद प्रयागराज या देश के किसी हिस्से से सभी ट्रेनों का संचालन एक साथ शुरू नहीं हो सकता। 15 अप्रैल से सीमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।

प्रयागराज से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, वंदेभारत एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस को चलाया जा सकता है। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि नॉन एसी ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा होगा। वहीं, एसी कोच में संक्रमण की संभावना अधिक है। इसके अलावा स्टेशनों पर सभी यात्रियों की जांच भी गंभीरता से करनी होगी। अधिकारी कहते हैं कि एक-दो दिन में ट्रेनों के संचालन पर तस्वीर साफ हो सकेगी।