पीएम मोदी आज से अमेरिका दौरे पर, बाइडेन से होगी मुलाकात,ये है पूरा प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) आज से अमेरिका की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं. जो बाइेडन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा होगा. हालांकि मोदी इससे पहले बाइडेन के साथ मुलाकात कर चुके हैं, जब वे अमेरिका के उप राष्ट्रपति थे.

मोदी वहां बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, एपल के सीईओ टीम कूक समेत कई वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

आज से शुरू हो रहे प्राधानमंत्री मोदी के इस दौरे में उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव श्रंगला समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा. पीएम मोदी का यह अमेरिकी दौरा 26 सितंबर को खत्म होगा.

जानिए मोदी के अमेरिकी दौरे पर क्या-क्या होगा

22 सितबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क में होने वाले यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली (UNGA) के सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद है.

23 सितंबर: पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक साथ ही वे अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ भी बैठक करेंगे. इसमें एपल के सीईओ टिम कुक भी शामिल होंगे.

वहीं मोदी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे, जहां उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के मौजूद होने की संभावना है.

24 सितंबर: इस दिन पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. साथ ही वे क्वाड देशों (QUAD countries) के साथ भी मीटींग करेंगे जिसमें अमेरिका के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल होंगे.

25 सितंबर: न्यूयॉर्क लौटते ही पीएम मोदी यूएम की जनरल एसेंबली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री 27 सितंबर को भारत लौटेंगे.

Also Read: PM मोदी की अमेरिका में कमला हैरिस से होगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा