रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इस ट्रेन में अब मिलेगी एसी कोच में सफर की सुविधा

कोसी और सीमांचल इलाके से मिथिलांचल आने जाने वाली जानकी एक्सप्रेस में 30 नवंबर से एसी कोच में भी यात्री सफर कर पाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में एक थ्री टायर एसी कोच लगेगा।

कोच में 72 बर्थ लगे रहेंगे। जानकी एक्सप्रेस सहरसा होकर मनिहारी और जयनगर को आती जाती है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए जानकी एक्सप्रेस में 30 नवंबर से एक एसी कोच की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि एक एसी कोच लगाए जाने के बाद भी जानकी एक्सप्रेस पहले की तरह से 17 कोच वाली ट्रेन रहेगी। एसी कोच लगाए जाने के बाद एक जनरल (अनारक्षित) कोच को हटा दिया जाएगा। ट्रेन में 13 अनारक्षित, एक स्लीपर, एक थ्री एसी और दो एसएलआर कोच रहेंगे। बता दें कि अभी जानकी एक्सप्रेस 14 अनारक्षित, एक स्लीपर और दो एसएलआर कोच के साथ चलती है।

काफी पहले एसी कोच के साथ चलती थी जानकी
काफी पहले जानकी एक्सप्रेस थ्री एसी कोच के साथ चलती थी। एसी कोच की सवारी इस इलाके के लोगों को काफी भाती थी। लेकिन रेलवे ने एसी कोच का सफर घाटे का बताते हुए एसी कोच को हटा लिया था। अब फिर से एसी कोच की सुविधा बहाल किए जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी।