अलर्ट: रिमाडलिंग के चलते सात ट्रेनें रास्ता बदलकर जाएंगी

इलाहाबाद स्टेशन के रिमाडलिंग काम के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त, कुछ का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
निरस्तीकरण
-01 अगस्त, 2019 को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लॉक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
-03 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-ब्लाक हट के-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-31 जुलाई एवं 02, 04, 05 अगस्त, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लॉक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
-30 जुलाई एवं 01, 03, 06 अगस्त, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लॉक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
-31 जुलाई एवं 02, 04, 06, 07 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-ब्लाक हट के-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-31 जुलाई, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद-छिवकी-ब्लॉक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
-31 जुलाई, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-ब्लाक हट के-इलाहाबाद-छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
- 30, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।
- 31 जुलाई एवं 01, 04 अगस्त, 2019 को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी स्टेशन से ओरिजिनेट होगी।