भारत चीन सीमा पर तनाव के बाद 1600 मजदूरों को लद्दाख ले जा रही ट्रेन कैंसिल

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बाद सड़क निर्माण के लिए संताल से 1600 मजदूरों को ले जाने वाली स्पेशल ट्रेन मंगलवार को रद्द कर दी गई। यह स्पेशल ट्रेन शाम सात बजे दुमका से चंडीगढ़ के लिए चलनी थी, वहां से चंडीगढ़ से बसों से मजदूरों को लद्दाख और उत्तराखंड ले जाना था।

मंगलवार को शाम चार बजे दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पत्रकार सम्मेलन कर ट्रेन रद्द करने की जानकारी देते हुए बताया श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जून को लेह लद्दाख जाने वाली ट्रेन को स्थगित कर दिया है। राज्य सरकार सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से लगातार संपर्क में है। आपस में समन्वय के बाद राज्य सरकार की अनुमति मिलने पर ही श्रमिकों की दूसरी ट्रेन रवाना की जाएगी।
बता दें कि पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 13 जून को दुमका से रवाना हुई थी। उस ट्रेन से 1600 से अधिक मजदूर लद्दाख भेजे गए थे। मंगलवार को दूसरी ट्रेन खुलनी थी। इस ट्रेन से 1600 श्रमिकों को लद्दाख भेजने के लिए संताल परगना के सभी जिलों से रजिस्ट्रेशन कर दुमका बुलाया गया था। उपायुक्त ने बताया कि केवल दुमका जिला से 962 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
20 जून की ट्रेन पर भी संशय : उपायुक्त ने बताया कि अब सीमा पर स्थिति जैसे ही सामान्य होगी, राज्य सरकार की अनुमति मिलने पर मजदूरों को अगली ट्रेन से लद्दाख भेजा जाएगा। 20 जून को खुलने वाली ट्रेन के सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि अभी निश्चित नहीं है कि 20 जून को ट्रेन जाएगी या नहीं।

हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com