कानपुर आ रहे स्टीमर के लिए उन्नाव में रेलवे ने लिया ब्रेक डाउन

प्रधानमंत्री के 14 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए बानरस से स्टीमर (बजड़ा) कानपुर आ गया है। बुधवार को कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर पड़ने वाली सरैया क्रॉसिंग से ट्राला पर लदे स्टीमर को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ऊंचाई ज्यादा होने पर ओएचई से करंट उतरने की आशंका को देखते हुए 10 मिनट के लिए बिजली की सप्लाई बंद की गई। इस दौरान लखनऊ से कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस को मगरवारा में रोक दिया गया। वहीं गंगाघाट स्टेशन पर भी ट्रेनें रोकनी पड़ीं।

नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक 14 दिसंबर को सीएसए कृषि विश्वविद्यालय में प्रस्तावित है। काउंसिल के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद मोदी गंगा बैराज के अटल घाट जाएंगे। यहां से बनारस से आए स्टीमर पर सवार होकर नमामि गंगे परियोजना के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वह सीसामऊ नाले तक जाएंगे। इसके लिए छोटी-बड़ी एक दर्जन नाव, मोटर बोट, बस बोट पहले ही मंगाई जा चुकी हैं। काउंसिल के सदस्यों की संख्या ज्यादा होने के चलते बड़ा स्टीमर बुधवार को मंगाया गया। इसकी ऊंचाई ज्यादा होने पर सरैया क्रॉसिंग से निकलना मुश्किल हो रहा था। स्टीमर लदा ट्रेलर दोपहर 12 बजे ही क्रॉसिंग पहुंच गया। निकालने की कोशिश की तो ऊंचाई ज्यादा होने के कारण संभव नहीं हुआ। जिला प्रशासन ने रेलवे अफसरों को सूचना दी। शाम 5 बजे रेलवे अधिकारी पहुंचे और 10 मिनट का ब्रेक डाउन लेकर ट्रेलर पास कराया।

शाम 5 बजे से 5:15 बजे तक उन्नाव से गंगाघाट तक ओएचई की सप्लाई बंद की गई थी। ब्लॉक 10 मिनट का ही लिया गया था। इस दौरान कानपुर से लखनऊ जाने वाली प्रतापगढ़ इंटरसिटी और उत्सर्ग एक्सप्रेस को गंगाघाट में रोकना पड़ा। -एमके बघेल, गंगाघाट स्टेशन मास्टर