मौजूदा वित्तवर्ष में आंदोलनों से रेलवे को 100 Cr का नुकसान: गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश में भर में चलने वाले आंदोलनों से भारतीय रेल को करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. लोकसभा में बीजेपी सदस्य गौतम गंभीर के प्रश्न के लिखित जवाब में गोयल ने यह भी कहा कि रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में राज्य पुलिस ने 43 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और रेल सुरक्षाबलों ने आंदोलनकारियों के खिलाफ 62 मामले दर्ज किए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘2019-20 में (फरवरी तक) भारतीय रेल को आंदोलनों के कारण लगभग 90.90 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा है.’’ मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय रेल द्वारा आंदोलनकारियों के विरूद्ध क्षतिपूर्ति के लिए कोई मामला दाखिल नहीं किया गया है.

CAA-NRC के खिलाफ देशभर में चल रहे हैं प्रदर्शन

बता दें कि पिछले कुछ साल में देश में कई बड़े प्रदर्शन देखने को मिले हैं. फिलहाल, कई महीनों से नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके अलावा इसी साल कई युवा और छात्र प्रदर्शन भी देखने को मिले. इन प्रदर्शनों के दौरान कुछ उपद्रवियों को रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाते भी देखा गया.

Also Read: कोरोनावायस ला सकता है आर्थिक ‘इमरजेंसी’, संकट से बचाएंगे ये 5 उपाय