प्रयाग, रामबाग होकर चलने वाली 27 ट्रेनों का बदलेगा रूट

जंक्शन से प्रयाग व रामबाग होकर आने जाने वाली 27 ट्रेनों का रूट बदलने जा रहा है। 22 जुलाई से अगस्त के पहले हफ्ते तक के लिए यह फेरबदल किया जा रहा है। दरअसल, प्रयाग और जंक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण होने के बाद रेलवे अब नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 जुलाई से शुरू कर रहा है। इस वजह से प्रयाग होकर चलने वाली ट्रेनों को छिवकी-ब्लॉक हट के वाराणसी, रामबाग और छिवकी-मुगलसराय होकर चलाया जाएगा। साथ ही वीकली ट्रेन मड़ुवाडीह-जबलपुर तीन अगस्त, जबलपुर-मड़ुवाडीह चार अगस्त, एलटीटी-आजमगढ़ 31 जुलाई और आजमगढ़-एलटीटी दो अगस्त को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। चौरीचौरा को तीन दिन इलाहाबाद जंक्शन से गोरखपुर के लिए चलाया जाएगा और वापसी में यहीं रोका जाएगा। यह जानकारी एनसीआर के पीआरओ मनीष सिंह ने दी।

छिवकी-ब्लॉक हट के होकर चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नं. गाड़ी तिथि (प्रारंभिक स्टेशन से)

22683 यशवंतपुर-लखनऊ 22 व 29 जुलाई तथा पांच अगस्त

15160 सारनाथ एक्सप्रेस 28 से 30 जुलाई तक

18609 रांची-एलटीटी 31 जुलाई

18610 एलटीटी-रांची तीन अगस्त

11037 पुणे-गोरखपुर पहली अगस्त

22131 पुणे-मडुवाडीह पांच अगस्त

15268 एलटीटी-रक्सौल 30 जुलाई

11033 पुणे-दरभंगा 31 जुलाई व छह अगस्त

11038 गोरखपुर-पुणे तीन अगस्त

22132 मड़ुवाडीह-पुणे 31 जुलाई व सात अगस्त

15267 रक्सौल-एलटीटी तीन अगस्त

11034 दरभंगा-पुणे दो अगस्त

15159 सारनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई व एक अगस्त

11071 कामायनी एक्सप्रेस 30 व 31 जुलाई, 4, 5 व 6 अगस्त

11072 कामायनी एक्स्रप्रेस 31 जुलाई, 1,5, 6 व 7 अगस्त

11055 एलटीटी-गोरखपुर 31 जुलाई, 2, 4 व 5 अगस्त

11059 एलटीटी-छपरा 30 जुलाई, 1, 3 व 6 अगस्त

11060 छपरा-एलटीटी 1, 3 व 5 अगस्त

15017 काशी एक्सप्रेस 31 जुलाई

15018 काशी एक्सप्रेस 31 जुलाई

खास-खास

संघमित्रा एक्सप्रेस

वंदेभारत रामबाग होकर ही चलेगी, पहले से रूट बदला चल रहा

लिच्छवी एक्सप्रेस अप में 31 जुलाई व एक अगस्त को लखनऊ होकर गुजरेगी

लिच्छवी एक्सप्रेस डाउन में 30 व 31 जुलाई को कानपुर से लखनऊ होकर चलेगी

चौरीचौरा अप में 31 जुलाई, एक व चार अगस्त को कानपुर-इलाहाबाद के बीच निरस्त

चौरीचौरा डाउन 30 व 31 जुलाई व 3 अगस्त को इलाहाबाद-कानपुर के बीच निरस्त

सिकंदराबाद-दानापुर 30 व 31 जुलाई को रामबाग की बजाय नैनी होकर चलेगी

दानापुर-सिकंदराबाद 31 जुलाई व 1 अगस्त को रामबाग की बजाय नैनी होकर चलेगी

27 को बदलेगा ऊंचाहार व मूरी एक्सप्रेस का रास्ता

प्रयागराज। दिल्ली-अंबाला खंड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कारण 27 जुलाई को ऊंचाहार एक्सप्रेस का रास्ता बदला जा रहा है। प्रयाग से 27 को छूटने वाली यह ट्रेन खुर्जा, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला होकर चलेगी। वहीं, जम्मू से 27 जुलाई को चलकर 28 जुलाई को जंक्शन आने वाली ट्रेन भी इसी रास्ते से आएगी।