Corona Virus: इजरायली यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस में खांसी आने पर मचा हड़कंप, रोकी गई ट्रेन

नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्स्प्रेस के बी-10 कोच में यात्रा कर रहे इजरायल के यात्रियों के खांसी आने पर हड़कंप मच गया। कुछ मुसाफिरों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्पलाइन पर फोन कर दिया। इसके बाद ट्रेन को कानपुर से पहले भाऊपुर में रोका गया। रेल अफसरों के समझाने पर यात्री माने और ट्रेन कानपुर पहुंची। जहां सीएमओ की रैपिड रेस्पांस टीम ने सेंट्रल पर इजरायली यात्रियों की जांच की, लेकिन उनमें किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं मिली। इसपर यात्रियों को समझाकर 25 मिनट बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

नई दिल्ली स्टेशन से इजराइल के दो नागरिक गुवाहाटी जाने के लिए राजधानी एक्स्प्रेस के बी-10 कोच के बर्थ 26 व 27 पर सवार हुए। भाऊपुर से पहले उन्हें खांसी आने लगी तो कोच में सवार यात्रियों ने कोरोना से संक्रमित होने का शक होने पर हंगामा शुरू हो गया। अटेंडेंट ने इसकी सूचना सेंट्रल स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को भाऊपुर स्टेशन पर रोका गया। यात्री नीचे उतर आए और संक्रमित यात्रियों को उतारने की मांग पर अड़ गए। रेल अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि कानपुर सेंट्रल पर जांच की जाएगी। फिर यात्री माने और दूसरे कोचों में चले गए।

ये भी पढ़ें: कोरोना के आगे लाचार हुई दुनिया, अब तक 7 हजार से ज्यादा ने गंवाई जान

उधर, सूचना मिलते ही सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम 108-एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के साथ सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन के रुकते ही दोनों इजरायली नागरिकों की डॉक्टरों ने थर्मल स्कैनर से जांच की और हिस्ट्री ली। दोनों ने बताया कि वह लोग फरवरी के प्रथम सप्ताह में नई दिल्ली आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला का कहना है कि विदेशी नागरिकों में किसी तरह के लक्षण नहीं थे और प्रभावित देशों से आने की हिस्ट्री नहीं थी। किसी वजह से खांसी आ गई होगी। जांच पड़ताल के बाद यात्रियों को जाने दिया गया है। डिप्टी एसएसडी मांझी का कहना है कि कोच में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को समझा दिया गया है।