उत्साह में कमी नहीं, पैक गई जम्मू जाने वाली लोहित

सुरक्षा के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बाद भी जम्मू जाने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। मंगलवार को जम्मू जाने वाली लोहित एक्सप्रेस गोरखपुर पहुंची तो सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम जरूर थी लेकिन कोई सीट खाली भी नहीं थी।

दो महीने पहले लोहित एक्सप्रेस में आरक्षण करा चुके सिद्धार्थनगर के ऋषि गोस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ मां वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। ऋषि ने बताया कि मां वैष्णों देवी का दर्शन दुर्लभ है। लम्बे समय बाद वहां जाने का अवसर मिला है। यात्रा के एक दिन पूर्व धारा 370 और 35 ए हटाए जाने बाद जम्मू-कश्मीर के हालात थोड़े अस्थिर जरूर हुए हैं, लेकिन किसी का उत्साह कम नहीं हुआ है। पूरा परिवार उत्साह के साथ यात्रा को तैयार हो गया।

कोच एस-3 में सवार सिद्धार्थनगर के रहने वाले राजीव गिरी ने बताया कि वैष्णों देवी जाने की उनकी खुशी तब दोगुनी हो गई जब पता चला कि जम्मू-कश्मीर से 370 का खात्मा हो गया। मुझे अब वहां 370 हटने के बाद की जमीं दिखेगी।

लोहित एक्सप्रेस से ही जाने वाले गोरखपुर के गोवर्धन ने बताया कि वह जम्मू बार्डर पर मछली का व्यापार करते हैं। धारा 370 हटने के बाद उन्हें वहां व्यापार और बढ़ने की उम्मीद है। वह कहते हैं भय का माहौल नहीं रहेगा। अधिक से अधिक वहां बसेंगे तो वहां का विकास भी होगा।

जम्मू जाने वाली ट्रेनों की स्थिति

8 अगस्त अमरनाथ एक्सप्रेस

क्लास वेटिंग की स्थिति

स्लीपर 68

थर्ड एसी 16

टू-एसी 12

9 अगस्त अमरनाथ एक्सप्रेस

क्लास वेटिंग की स्थिति

स्लीपर 65

थर्ड एसी 24

टू-एसी 11

11 अगस्त मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

क्लास वेटिंग की स्थिति

स्लीपर 66

थर्ड एसी 23