रेड सिग्नल, खुला फाटक देखकर भी दौड़ा दिए डबल इंजन

सैकड़ों की भीड़ के बीच लोको पायलट ने पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग के खुले फाटक से कपलिंग पावर(एक साथ जुड़े दो इलेक्ट्रिक इंजन) निकाल दी। गनीमत रही कि ट्रैक पार कर रहे लोगों ने समय रहते दौड़ लगा दी नहीं तो कईयों की जान जा सकती थी। सैकड़ों लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग से भागकर जान बचाई।

लापरवाही की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पर पावर कपलिंग को रोक लिया। सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने लोको पायलटों को हिरासत में लेकर दोनों इंजनों को पीतांबरपुर स्टेशन पर खड़ा किया। नशे में होने के शक में दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

दोनों लोको पायलटों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। लोको पायलटों की लापरवाही से पीतांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर कई लोगों की जानें जा सकती थीं। पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास बुखारा मार्ग पर(352सी) रेलवे क्रॉसिंग है। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर लाइनपार मठिया का मुख्य बाजार है। कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सुबह छह बजे से दोपहर दस बजे तक लोगों को खरीदारी करने के लिए छूट दी गई है। गुरुवार को सैकड़ों लोग खरीदारी करने रेलवे क्रॉसिंग पार करके दुकानों पर जा रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग पर बदायूं की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक की लंबी कतार लगी हुई थी। पीतांबरपुर स्टेशन मास्टर नरेंद्र कुमार ने बरेली की ओर से कपलिंग पावर आने की सूचना देकर गेटमैन ओम प्रकाश को रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को कहा, लेकिन बुखारा रोड पर लंबा जाम लगा होने की वजह से गेटमैन क्रॉसिंग को बंद तुरंत बंद नहीं कर सका।

क्रॉसिंग बंद न होने की वजह से स्टेशन मास्टर ने बरेली की ओर से आने वाले पावर कपलिंग को सिग्नल भी नहीं दिया। रेड सिंगल होने के बावजूद सुबह 9:40 बजे अचानक बरेली की ओर से कपलिंग पावर धड़धड़ाता हुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गया। कपलिंग पावर को तेज गति में आते देख गेटमैन के हाथ पैर फूल गए। उसने क्रॉसिंग से निकल रही भीड़ को चीख पुकार करके हटाया। खुली रेलवे क्रॉसिंग से कपलिंग पावर निकलते ही गेटमैन ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने तत्काल पावर को स्टेशन पर रोक लिया। स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद यातायात निरीक्षक संतोष कुमार चौधरी, लोकल इंस्पेक्टर, डॉक्टरों की टीम लेकर पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पावर कपलिंग के दोनों ड्राइवरों को हिरासत में लिया। दोनों का मेडिकल कराया। रेल विभाग के अफसरों ने पावर कपलिंग स्टेशन पर खड़ा करा दिया।

...गेट मैन की सूझबूझ से बचीं सैकड़ो जानें

प्रत्यक्षदर्शियों में कई घंटे अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गेटमैन चीख-पुकार करके अगर लोगों को क्रॉसिंग से नहीं हटाता तो दर्जनों लोगों की ट्रेन से कटकर जान चली जाती।

सिंगल नहीं होने के बाद भी दोनों लोको पायलटों ने खुले फाटक से पावर कपलिंग को निकाल दिया। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

तरुण प्रकाश, डीआरएम, मुरादाबाद