मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल पैनल में सोमवार की सुबह 8.10 बजे आग लग गयी। इसके चलते मुरी से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। ट्रेनें मुरी स्टेशन के आसपास जहां तहां घंटों खड़ी रहीं। इससे हजारों यात्री परेशान रहे। करीब 10 बजे के बाद मैनुअल सिग्नल मूवमेंट के सहारे फंसी ट्रेनों को रवाना किया। इस घटना से टाटानगर होकर गुजरने वाली भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी और हटिया एक्सप्रेस मंगलवार को बदले मार्ग पर चलेगी। राजधानी एक्सप्रेस को पुरुलिया-बरकाकाना व कोटशिला और हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस को अप-डाउन में मुरी के बजाय चांडिल, पुरुलिया और कोटशिला रूट से चलाया जाएगा। मंगलवार को ही पुरी-आनंद विहार व नीलांचल भी बदले मार्ग से जाएगी। टाटानगर से सुबह और दोपहर में खुलने वाली हटिया की दोनों पैसेंजर ट्रेनें मंगलवार को अप-डाउन में रद्द है। रांची से चलने वाली शताब्दी समेत कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया। आग की सूचना पर अग्निशमन दस्ते को आग पर काबू पाने के लिए भेजा।
You have reached your Live-Hindustan daily limit
In order to read this article, please subscribe to Live-Hindustan.