वाराणसी-प्रयागराज रूट पर ट्रैक दोहरीकरण के कारण 26 मार्च तक कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कुछ का मार्ग बदला गया है। कछवा रोड-माधोसिंह खंड के बीच कार्य होना है। ऐसे में मंडुवाडीह से इस रूट पर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस 21 मार्च तक निरस्त रहेगी। जबलपुर से आने वाली यह ट्रेन 22 मार्च तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 17 से 26 मार्च तक, ट्रेन नंबर 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 22 से 26 मार्च तक रद रहेगी। 25 एवं 26 मार्च को ट्रेन नंबर 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह निरस्त रहेगी। 24 और 25 मार्च को गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस अप और डाउन में रद रहेगी।

इन ट्रेनों के अलावा 21 और 24 मार्च को चलने वाली उधना-दानापुर एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी। 22 एवं 25 मार्च को दानापुर से आने वाली यही ट्रेन इस मार्ग से होकर चलेगी। 22 से 24 मार्च तक पवन एक्सप्रेस औड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। दिल्ली से 24 को चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। 15 से 26 मार्च तक वंदेभारत एक्सप्रेस निर्धारित रूट प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।