रेल प्रशासन स्टेशन पर सफाई की परीक्षा की अंतिम तैयारियों में जुटा है। स्टेशन को परखने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया(क्यूसीआई) की टीम मुआयना करेगी। 16 अगस्त से सफाई का इम्तिहान शुरू हो रहा है। टीम के अगस्त के अंतिम हफ्ते में आने की संभावना जताई जा रही है।

रेलवे में स्वच्छता को लेकर इस बार अफसर ज्यादा गंभीर है। यही कारण है कि कई महीने से स्टेशनों को चमकाने का काम चल रहा है। गीले-सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने से लेकर गंदगी को हटाने से लेकर यात्री सुविधा परीक्षा का खास फोकस है। पूरी परीक्षा एक हजार नंबरों की है। टीम सीधे आब्जरवेशन करेंगी। यात्री के फीडबैक के 250 नंबर है। चार हिस्सों में बंटी परीक्षा के लिए सफाई की कसौटी पर खरा उतरने की मुरादाबाद रेल प्रशासन ने तैयारी कर ली है। अफसरों की भी सफाई को प्राथमिकता है। मुरादाबाद मंडल में बारह स्टेशन सफाई की दौड़ में है। रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों को सफाई के लिहाज से नोडल अफसर बनाया गया है। मुरादाबाद की जिम्मेदारी संभाले सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने स्टेशन को चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

इम्तिहान से पहले ग्रेनाइट बदलने का काम

मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर सफाई की परीक्षण शुक्रवार से शुरू होने वाला है। पर इससे पहले रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म पर टाइल्स हटाने का काम शुरू कर दिया है। प्लेटफार्म एक पर दीवार पर लगी टाइल्स को हटाया जा रहा है। अभी मेन एंट्री पर लगी टाइल्स रगड़कर हटाया गया है। जानकारों का कहना है कि परीक्षण से ठीक पहले प्लेटफार्म एक पर तोड़फोड़ सफाई की मुहिम को झटका दे सकती है।

ये बनेंगे चुनौती

मुआयने के दौरान टीम सफाई के अलावा अन्य मानकों को भी परखेंगी। इनमें स्टाफ की यूनिफार्म के अलावा मोबाइल में एप डाउन लोड कर यूटीएस से टिकट बनाने की भी है। क्यूसीआई टीम प्रत्यश निरीक्षण करेंगी। परीक्षा में नंबरों का आधार इसी पर टिका है। परीक्षा में प्रत्यक्ष मूल्यांकन, यात्री फीडबैक के अलावा कचरा प्रबंधन के तौर तरीके और स्टेशन अधीक्षक से बातचीत पर रैंकिंग का दारोमदार है।

16 अगस्त से स्टेशनों का निरीक्षण शुरू हो रहा है। टीम के अगस्त के अंत तक आने की संभावना है। स्टेशन पर सफाई, यात्री सुविधा पर ध्यान दिया गया है। गंदगी न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।

रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम