नौगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे ARM को मिलींं ये खामियां, अफसरों को दी हिदायत

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ रेलवे स्टेशन का एडीआरएम प्रवीण पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद कमियों को दूर करने के साथ ट्रैक नंबर चार पर पिछले डेढ माह से खड़ी ट्रेन की बोगियों को हटाने का निर्देश दिया।

सड़क मार्ग से नौगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे एडीआरएम ने मुसाफिर खाना में लगी एलीईडी टीवी के बंद रहने की जानकारी ली और वहां पर और भी रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने टी स्टॉल को देखा और साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होने के साथ गुणवत्तायुक्त खाद्य सामाग्री बनाने पर जोर दिया। जीआरपी के बैठने के लिए बन रहे कक्ष को देखने पहुंचे तो जीआरपी वालों ने कहा कि उनके पास बैरक नहीं है। पास में खाली पड़े एक रूम को देने की बात कही तो एसएस ने बताया कि यह स्टेशन का स्टोर है इसे नहीं दिया जा सकता है।

इसके बाद उन्होंने शौचालय, बुकिंग, एसएम, एसएस ऑफिस देखी। एडीआरएम ने प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के दौरान चार नंबर ट्रैक पर तीन ट्रेनों की खड़ी बोगियों को देख कर पूछा कि यह क्यों खड़ी हैं। इसपर उन्हें जवाब मिला कि डेढ़ माह से खड़ी हैं। उन्होंने खड़ी बोगियों को हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराने माल गोदाम जो कि परित्यक है उसके बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने यात्री सुविधा को सुदृढ़ करने व साफ सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न आने का निर्देश दिया।