मुरादाबाद में अब दो एडीआरएम की तैनाती

मुरादाबाद रेल मंडल में अब दो अपर मंडल रेल प्रबंधक(एडीआरएम) होंगे। इससे रेलवे में चल रहे सुधार के कार्यो को अब रफ्तार मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बुधवार को बोर्ड ने मुरादाबाद में एक ओर एडीआरएम की तैनाती के आदेश जारी कर दिए। बोर्ड ने ईस्ट कोस्ट रेलवे(भुवनेश्वर) से नए एडीआएम को तैनात किया है।

रेलवे में पटरी की मरम्मत, काम और ढांचागत सुधार के काम चल रहे है। मंडल स्तर पर चल रहे कामों को रफ्तार देने के लिए मंत्रालय नित नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में मुरादाबाद में एक अन्य आला अफसर की तैनाती की गई है। बुधवार को रेलवे बोर्ड ने यह चिटठी जारी की। नए रेल अफसर एनएन सिंह अभी ईस्ट कोस्ट रेलवे में नियुक्त थे। आईआरटीएस एनएन सिंह को नए आदेश के बाद मुरादाबाद रेल मंडल में नया एडीआरएम बनाया गया है। इसके बाद अब मुरादाबाद में पहली बार दो एडीआरएम होंगे। विभागीय जानकारों की माने तो रेलवे बोर्ड ने काम की प्राथमिकता के लिहाज से नए अफसर की तैनाती की है। मुरादाबाद में एडीआरएम अश्विनी कुमार का दिल्ली तबादला हो गया। उनकी जगह मंडल में तैनात सीनियर डीईई मान सिंह मीना को एडीआरएम बनाया गया। समझा जाता है कि मंडल में इलेक्ट्रिक के अलावा ट्रैफिक या इंजीनियरिंग के काम की प्राथमिकता को देखते हुए बोर्ड ने नए एडीआरएम एन एन सिंह को मंडल का जिम्मा सौंपा है।