एक दंपत्ति को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से उस वक्त उतारा गया जब साथी यात्रियों ने पति के हाथ पर घर पर पृथक रहने के लिये लगाई गई मुहर देखी। रेलवे ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि दंपत्ति दिल्ली के रहने वाला है। उन्होंने शनिवार (21 मार्च) सुबह सिकंदराबाद से बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पकड़ी थी।

रेलवे ने कहा कि ट्रेन जब सुबह करीब पौने दस बजे तेलंगाना के काजीपेट पहुंची तो एक सहयात्री ने उस वक्त पति के हाथ पर क्वारंटाइन के लिए लगी मुहर देखी जब वह हाथ धुल रहा था। इसके बाद अन्य सहयात्रियों ने इसकी जानकारी टीटीई को दी। यह मुहर कोरोना वायरस से संदिग्ध मामलों की स्थिति में लगाई जाती है।

अधिकारियो ने कहा कि ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया और दंपत्ति को अस्पताल ले जाया गया। काजीपेज में डिब्बे को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया और उसे बंद कर दिया गया। वातानुकूलन भी बंद कर दिया गया था। ट्रेन साढ़े 11 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के तीन नये मामले, संक्रमितों की संख्या 18 हुई
वहीं, कर्नाटक में शनिवार (21 मार्च) को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 18 पर पहुंच गई है। इससे पहले सुबह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने एक मामले के बारे में बताया था कि चिकबल्लापुरा जिले में गौरीबिदानूर से 32 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जो हाल में मक्का से लौटा था।

मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि व्यक्ति को इलाज के लिए निर्देशित पृथक अस्पताल में भर्ती कराया है। दो अन्य मरीजों के ब्योरों का इंतजार किया जा रहा है। सरकार की तरफसे दोपहर तक की स्थिति पर अपडेट में यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों और सभी स्तर के कर्मचारियों को एक परिपत्र जारी कर कोविड-19 के मद्देनजर 31 मार्च तक बिना नागा किए रविवार और सामान्य छुट्टियों के दिन भी काम करने को कहा गया है।

इसमें कहा गया कि कोविड-19 मामलों के प्रबंधन के लिए कुल 48 सरकारी और 35 निजी अस्पतालों की पहचान प्रथम जवाबदेह अस्पतालों के तौर पर की गई है। निर्दिष्ट अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित लोगों औ संदिग्ध मामलों तथा घर एवं अस्पतालों में पृथक रखे गए लोगों की मानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंग की जा रही है। इसमें कहा गया कि अब तक काउंसलिंग के कुल 4,390 सत्र आयोजित किए गए हैं। श्रीरामुलु ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यालयों और निश्चित महत्त्वपूर्ण स्थानों पर थर्मल जांच सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बना रही है।