ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों के साथ चलेगी मेडिकल टीम

सावन माह के कांवड़ मेला को लेकर रेलवे अफसरों की धड़कन बढ़ गई है। रेल प्रबंधन के आंकलन से अधिक यात्रियों की संभावना दिख रही है। इसलिए यात्री सुविधा की निगरानी शुरू करा दी गई है।

रेलवे मुख्यालय से मेडिकल टीम भेजी गई है। यात्रियों को आन-बोर्ड मेडिकल सर्विस दी जाएगी। मंगलवार से कावंड़ मेला को देखते हुए बाड़मेर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरिद्वार से आगे तक चलाने का आदेश अमल में आ गया। जबकि सेक्शन के बीस स्टेशनों पर सीसी कैमरे से लगा दिए गए हैं।

दिल्ली और शामली से हरिद्वार तक चलने वाली मेला स्पेशल की भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन दूसरी ट्रेनों के चलाने पर विचार कर रहा है। इस बीच रेलवे मुख्यालय ने तीन चिकित्सकों का दल हरिद्वार में कैंप करा दिया है। यात्रियों को सेहत की दिक्कत न आए इसको लेकर सेक्शन में जगह जगह कैंप लागाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि हाल के कई सालों में आखिरी सोमवार को हरिद्वार में जितने यात्री जुटे थे, उतना इस बार पहले सोमवार को ही कावंड़िए पहुंचे थे। रेल प्रबंधन ने इस बात को लेकर दिल्ली तक पत्राचार किया है। संभव है कि आखिरी सोमवार को तीस हजार से अधिक यात्री हरिद्वार पहुंच जाएं। इसके लिए दूसरी ट्रेन भी चलाने की योजना पर विचार चल रहा है।

हरिद्वार स्टेशन पर रेलवे के सभी विभाग प्रमुख कैंप किए हैं। अबकी उम्मीद से अधिक यात्री आ रहे हैं। इसलिए सफाई, सेनिटेशन पर जोर है। जबकि टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। दो मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ बाड़मेर से चलने वाली एक्सप्रेस का रूट बढ़ा दिया गया है। मंगलवार से इस ट्रेन को ऋषिकेश तक चलाया जाना शुरू कर दिया गया।

रेखा शर्मा, सीनियर डीसीएम