वंदे भारत से टकराया सांड़, टुकड़ों से हल्दिया का इंजन फेल

नई दिल्ली से मुगलसराय जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से कानपुर रेलखंड के इटावा स्टेशन के निकट अचानक सांड टकरा गया। जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। जानवर का शव वंदे भारत से टकराकर अप ट्रैक पर जाकर गिरा। जहां हल्दिया से आनंद विहार जा रही हल्दी एक्सप्रेस से शव टकराया। जिससे हल्दिया एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फट गया और सरायभूपत में जाकर ट्रेन का इंजन भी फेल हो गया। अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।

शुक्रवार की सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर मुगलसराय की ओर जा रही थी। जब वह सुबह 9:00 बजे करीब कानपुर रेलखंड के इटावा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी। उसी दौरान इंजन के सामने गाय और सांड आ गए। वंदे भारत से सांड टकरा गया। जिससे उसके चिथड़े उड़ गए। सांड का शव उछलकर अप रेलट्रैक पर जाकर गिरा। यहां अप रेलट्रैक पर हल्दिया से चलकर आनंद विहार जा रही हल्दिया एक्सप्रेस से शव टकरा गया। जिसके बाद हल्दिया एक्सप्रेस का प्रेशर पाइप फट गया। चालक ने किसी तरह प्रेशर पाइप को ठीक करने के बाद जब ट्रेन को रवाना किया तो कुछ ही दूर जाने के बाद सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर 10:00 बजे करीब हल्दिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। चालक ने तत्काल ही घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष टूंडला में मौजूद अधिकारियों को दी। जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह 11:00 बजे करीब टूंडला से मालगाड़ी का इंजन गंतव्य के लिए रवाना किया गया। दोपहर 12:00 बजे करीब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मालगाड़ी का इंजन लगाया गया। इसके बाद दोपहर 12:30 करीब हल्दिया एक्सप्रेस को आनंद विहार स्टेशन के लिए रवाना किया गया।तब कहीं जाकर रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

मालगाड़ी का इंजन लगाकर चलाई ट्रेन-विनोद दीक्षित

फिरोजाबाद। इस मामले में आरपीएफ इटावा प्रभारी विनोद कुमार दीक्षित का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस से सांड टकराया था। जिसका शव अप ट्रैक पर गिरा था। यहां से गुजर रही हल्दिया एक्सप्रेस की चपेट में शव के आने के बाद उसका भी इंजन काम करना बंद कर गया था। दोपहर बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।