होली बाद दौड़ेंगी पीलीभीत से बीसलपुर के लिए चलेंगे ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल का पीलीभीत से बीसलपुर के लिए होली से पहले ट्रेनें चलाने का दावा झूठा दिख रहा है क्योंकि अभी सीआरएस की ओर से ट्रेनों के संचालन को सहमति रिपोर्ट नहीं दी गई है। जबकि, एक महीने पहले ब्रॉडगेज का निरीक्षण हो चुका है। रेल अधिकारियों का भी मानना है कि अब होली के बाद ही पीलीभीत से बीसलपुर के लिए ट्रेनों का संचालन हो पाएगा क्योंकि सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेटिंग विभाग को भी ट्रेनों के संचालन की तैयारी करनी है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि सीआरएस निरीक्षण ब्रॉडगेज हो चुका है लेकिन अभी सीआरएस रिपोर्ट का इंतजार है। सहमति रिपोर्ट मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जाएगा। पीलीभीत से बीसलपुर तक ही पहले चरण में ट्रेनें चलेंगी।

दो साल से बन रहा ब्रॉडगेज

पीलीभीत से शाहजहांपुर तक मीटर गेज रेल लाइन को बंद हुए करीब दो साल हो गए हैं। युद्धस्तर पर ब्रॉडगेज का निर्माण चल रहा है। संभावित 456 करोड़ के प्रोजेक्ट में अभी आधी दूरी ही पूरी की गई है। बीसलपुर तक ट्रैक बनकर तैयार हो गया। रेल सुरक्षा आयुक्त भी अपनी स्पेशल ट्रेन चलाकर देख चुके हैं। हालांकि, अभी शाहजहांपुर तक ब्रॉडगेज बनने में करीब एक साल लग जाएगा। इसलिए रेल प्रशासन का मानना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पीलीभीत से बीसलपुर की ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया जाए।

दो जोड़ी ट्रेनों की घोषणा

इज्जतनगर रेल मंडल के अधिकारियों ने पीलीभीत से बीसलपुर तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है लेकिन अभी ट्रेनों की टाइमिंग को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।