बंगाल में कोरोना लॉकडाउन के चलते 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद, आज ये ट्रेनें रद् रहेंगी

पश्चिम बंगाल कोरेाना लॉकडाउन के चलते आठ अगस्त को छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। कोविड 19 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल से खुलने/पहुंचने वाली कई ट्रेनों का परिचालन शनिवार और अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया गया है। आठ अगस्त को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल नहीं खुली। साथ ही शनिवार को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल भी नहीं खुली।

सात अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली 02302 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल और आठ अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 02301 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल भी नहीं खुली। आठ अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल और सात अगस्त को नई दिल्ली से खुलने वाली 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल रद्द रही। आठ अगस्त को कोलकाता से खुलने वाली 02357 कोलकाता-अमृतसर स्पेशल और 10 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली 02358 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल रद्द रहेगी।

उधर पहले से ही छह अगस्त को जोधपुर से खुलने वाली 02308 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल और आठ अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 02307 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल नहीं खुली। छह अगस्त को बीकानेर/मेड़ता रोड से खुलने वाली 03112 बीकानेर/मेड़ता रोड-हावड़ा स्पेशल और 10 अगस्त को हावड़ा से खुलने वाली 03111 हावड़ा-मेड़ता रोड/बीकानेर स्पेशल नहीं खुलेगी।

हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com