उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की ओर से प्लेटफॉर्म की शुरूआत फिर की जाएगी। जुलाई से इस पाठशाला की शुरूआत की जाएगी। इस पाठशाला में स्टेशन परिसर के आसपास रहने वाले बच्चों को पढ़ाया जाएगा। पाठशाला की शुरूआत इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की गई थी। लेकिन बाद में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के बाद इसे बंद कर दिया गया था। रेलवे महिला कल्याण संगठन इसे फिर से शुरू करने जा रहा है।

आठ मार्च को पाठशाला की शुरूआत मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन जैसे चुनार, मिर्जापुर, कानपुर, टूंडला, हाथरस व अलीगढ़ स्टेशन पर हुई थी। प्रयागराज जंक्शन पर 20 मार्च से इसे वीआईपी गेट के बगल में शुरू किया गया था।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखेंगे ध्यान

जुलाई में जब इस पाठशाला को शुरू किया जाएगा तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। अब तक पाठशाला में एक साथ 25 से 30 बच्चों को पढ़ाया जाता था। लेकिन जुलाई से शुरू होने वाली पाठशाला में चार-पांच बच्चों को अलग-अलग दिन बुलाया जाएगा। जिससे पढ़ाई भी हो और सोशल डिस्टेंसिंग के मानक भी पूरे हों।

हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com