आज से 21 तक रद रहेगी नौचंदी एक्सप्रेस

पिछले कई दिनों से मेरठ सिटी स्टेशन से ही चलाई जा रही नौचंदी एक्सप्रेस अब शनिवार से 21 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दी है। इसके पीछे रेलवे ने लखनऊ के चार बाग स्टेशन पर निर्माण कार्य होने का हवाला दिया है।

रेलवे की तरफ जारी जानकारी के अनुसार, चाग बाग स्टेशन पर पटरी के नीचे लकड़ी के स्पीपर हटाकर उनके स्थान पर आरसीसी के स्लीपर लगाए जाएंगे। इसके लिए 46 दिनों का ब्लॉक लिया है। इसलिए चारबाग स्टेशन होते गुजरने वाली मेरठ की प्रयागराज-नौचंदी लिंक एक्सप्रेस को 21 अप्रैल तक के लिए रद कर दिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरनगर में ब्लॉक के कारण एक मार्च से प्रतिदिन मेरठ सिटी स्टेशन से ही चलाई जा रही थी। सिटी स्टेशन के मुताबिक, नौचंदी में मेरठ से शनिवार को यात्रा के लिए अलग-अलग 149 श्रेणी के कंफर्म टिकट कैंसिल हो गए हैं। इसके अलावा दूसरे मार्गों की 16 मुख्य ट्रेन भी रद रहेंगी।

-----------------

यह ट्रेन भी रहेंगी रद

-वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस

-बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस

-सियालद-दिल्ली एक्सप्रेस

- वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस

-झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर

-लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर

-लखनऊ-बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर

-वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर

-लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर

-लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर

-सुलतानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर

-प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर

-प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज संगम पैसेंजर

-बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी मेमू

-लखनऊ-रहीमाबाद वर्कमैन पैसेंजर